रमा एकादशी का महत्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी कहते है। इस दिन भगवान के केशव रूप की उपासना की जाती है। रमा लक्ष्मी जी का ही एक नाम है। यह एकादशी धन ऐश्वर्य प्रदान करने वाली एकादशी है इसलिये इसे रमा एकादशी कहते है। रमा एकादशी व्रत कथा युधिष्ठिर ने भगवान कृष्ण से कहा, हे मनमोहन! आपने सभी पापों को हरने वाली पापाकुंशा एकादशी का वर्णन करके हमें धान्य कर दिया। अब आप कार्तिक मास की कृष्ण एकादशी का भी महात्मय बताएं। मैं यह जानने के लिये अति उत्सुक हूँ। इस एकादशी का क्या नाम है, तथा इसकी कथा क्या है? भगवान कृष्ण बोले, हे युधिष्ठिर! कार्तिक कृष्ण एकादशी को रमा एकादशी कहते है। यह एकादशी महान सुख वैभव देने वाली एकादशी है। इसकी कथा मैं तुम्हें सुनाता हूँ, सुनो। बहुत प्राचीन समय में एक महान विष्णु भक्त राजा था जिसका नाम मुचुकंद था। वह बहुत न्यायप्रिय, धर्म प्रिय तथा तेजस्वी राजा था। देवराज इन्द्र, यमराज, कुबेर तथा वरुण देव उसके मित्र थे। राजा मुचुकंद की एक चंद्रभागा नामक पुत्री थी। राजकुमारी...
हिन्दू धर्म संस्कृति की जानकारियाँ